खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के डुमरी घाट मोहल्ले में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव उनके घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान डुमरी घाट मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय गोपाल कुमार ठाकुर, पिता स्वर्गीय रामाश्रय ठाकुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को घर के अंदर से कोई हलचल न होने पर परिजनों और पड़ोसियों को शक हुआ। जब उन्होंने घर के अंदर देखा, तो गोपाल कुमार ठाकुर का शव पड़ा मिला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया और साक्ष्य से छेड़छाड़ रोकने के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कान्त के साथ सदर-01 के एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच शुरू की। साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र कर विस्तृत जांच करेगी। मृतक के परिजनों ने गोपाल कुमार ठाकुर की मौत को सामान्य मानने से इनकार किया है। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। पुलिस फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से बच रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था, मृतक की हालिया गतिविधियां क्या थीं और किसी से उनका कोई विवाद तो नहीं था।फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी तथ्यों को जोड़कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला प्राकृतिक मृत्यु का है या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश छिपी हुई है।
https://ift.tt/icP8wtk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply