नालन्दा में राजगीर महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायिका भव्या पंडित की प्रस्तुति दर्शकों पर पूरी तरह छा गई। उनके गीतों पर कभी लोग झूमते दिखे तो कभी तालियों के साथ संगीत का आनंद लेते नजर आए। शाम से ही कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की भीड़ जुटने लगी थी, जिसमें युवाओं और बच्चों का उत्साह खास तौर पर देखने लायक रहा। करीब रात आठ बजे मंच पर पहुंचते ही भव्या पंडित ने गीतों की झड़ी लगा दी। उन्होंने फरमाइशी गीतों को भी शामिल किया और एक के बाद एक सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने “सलामे इश्क मेरी जान कबूल कर लो” से की। इसके बाद “बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए”, “ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गई”, “जवां पर लगा लगा रे नमक इश्क का”, “कजरारे कजरारे”, “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में”, “आज की रात मजा इश्क का आंखों से लीजिए” और “लैला मैं लैला” जैसे लोकप्रिय गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। हर गीत पर दर्शकों की तालियों और सीटियों से पूरा परिसर गूंजता रहा। भव्या पंडित की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। ग्राम श्री मेला में भी रही चहल-पहल 7 दिनों तक चलने वाले ग्राम श्री मेला में भी लोगों की चहल-पहल देखी गई। रविवार के कारण काफी संख्या में लोग ग्राम श्री मेला में पहुँचे और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी में जुटे रहें। इसके अलावा बिहार पर्यटन विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी लोगों ने उत्साह पूर्वक भ्रमण किया।
https://ift.tt/ONp741Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply