सीएम योगी ने भाजपा विधायकों से SIR पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक बूथों पर डटे रहें। विपक्ष कोडीन सिरप के मुद्दे पर हमें उलझाना चाहता है। विधायक अपने क्षेत्र में लापता, मृतक, डुप्लीकेट और शिफ्टेड मतदाताओं पर नजर रखें। क्योंकि, इसी वोटर लिस्ट से 2027 में चुनाव होगा। जरा सी भी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। लोक भवन में रविवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई। इसमें योगी ने मृतक, लापता और शिफ्टेड मतदाताओं में टॉप 25 विधानसभाओं के नाम बताए। इनमें साहिबाबाद, इलाबाहाद नार्थ, लखनऊ कैंट, लखनऊ उत्तर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, लखनऊ ईस्ट, बरेली ईस्ट, बरेली कैंट, लखनऊ मध्य, मेरठ कैंट, कानपुर का कल्याणपुर, कानपुर कैंट, प्रयागराज, सहारनपुर, आंवला, जलेसर और घाटमपुर सहित अन्य विधानसभा शामिल है। अब बैठक की बड़ी बातें पढ़िए… हर विधानसभा में बड़ी संख्या में मृतक बताए जा रहे हैं। इन्हें दावे और आपत्ति के दौरान चेक कीजिए। विधानसभा सत्र के दौरान भी लखनऊ में रहकर अपने बूथ एजेंट से वर्चुअल संवाद कर उन्हें मुस्तैद रखें ताकि वह 26 दिसंबर तक नाम जुड़वाने में जुटे रहें। शहरी क्षेत्रों में खासतौर पर बाहरी वोटर्स, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नजर रखें। बैठक को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी संबोधित किया। कोडिन सिरप मामले पर उलझाना चाहता है विपक्ष
योगी ने कहा कि कोडिन सिरप के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को उलझाना चाहता है। जबकि कोडिन सिरप बनाने का लाइसेंस भारत सरकार देती है। इसका खांसी में उपयोग किया जाता है लेकिन निर्धारित मात्रा से अधिक उपयोग पर यह नशे का काम करती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोपियों के गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुरेश खन्ना बोले- चर्चा में भाग लें विधायक
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद वंदे मातरम पर चार घंटे तक चर्चा होगी। सभी विधायक चर्चा में भाग लेने के लिए तैयारी के साथ आएं। बैठक में अपना दल (एस), निषाद पार्टी, सुभासपा और रालोद के विधायक भी मौजूद थे। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का जन्मदिन मनाया गया। खन्ना ने सीएम योगी की फरमाइश पर शायरी भी सुनाई। पार्टी आपके हित में ही काम कर रही है – चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि पहले वह भी सोचते थे कि पार्टी बहुत काम कराती है। लेकिन फिर समझ में आ गया कि पार्टी हमारे हित के लिए ही काम कराती है। जिस तरह स्कूल का मास्टर बच्चे के हित के लिए ही उन्हें डांटता है वैसे ही पार्टी भी हमारे लिए ही काम देती है। उन्होंने कहा कि एसआईआर को ठीक ढंग से कर लिया तो हम यूपी में 20 साल तक राज करेंगे, 2047 का विकसित भारत बनाएंगे। केशव ने कहा- सपा-कांग्रेस पिछड़ा विरोधी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा पीडीए का नारा देती है लेकिन असल में वह पिछड़े वर्ग की विरोधी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछड़े वर्ग से हैं लेकिन सपा ने उन्हें हराने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों और दलितों का अपमान किया उसी कांग्रेस से सपा गठबंधन करती है।
https://ift.tt/DecbLV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply