बांका जिले की रजौन थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे पांच एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई के बाद सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में सिकानपुर गांव निवासी पंकज यादव, मिर्जापुर गांव निवासी पप्पू पंझा और रमेश पंझा शामिल हैं। इनके अलावा, पुनसिया गांव निवासी धनंजय शर्मा और टुनटुन शर्मा भी पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी वारंटी न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद काफी समय से फरार चल रहे थे। नोटिस के बाद से ही पुलिस विभिन्न गांवों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सिकानपुर, मिर्जापुर और पुनसिया गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान सभी पांचों फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
https://ift.tt/oOWqE9R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply