किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड की बेसरबाटी पंचायत के भेलाडूबी गांव के पास एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने तेंदुए को खेतों और आबादी के काफी करीब घूमते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। लोगों से अकेले बाहर न निकलें की अपील सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और तत्काल मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने क्षेत्र में गहन जांच शुरू कर दी है और निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे अकेले बाहर न निकलें, बच्चों को घरों में सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी तुरंत प्रशासन या वन विभाग को दें। दहशत से ग्रामीण रात में खेतों में जाने से बच रहे ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोग काफी भयभीत हैं। दहशत के कारण ग्रामीण रात में खेतों या घर से बाहर जाने से बच रहे हैं। टीम कर रही निगरानी, जरूरत पड़ने पर लगाएंगे पिंजरा वन विभाग के अधिकारियों, मुकेश कुमार और बबलू यादव ने बताया कि टीम ने स्थल पर पहुंचकर जांच की है। जांच में यह पुष्टि हुई है कि पश्चिम बंगाल से भटककर या शिकार करते हुए एक तेंदुआ बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड की बेसरबाटी पंचायत में आ गया है। विभाग का कहना है कि टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है और आवश्यकता पड़ने पर पिंजरा भी लगाया जाएगा। तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें अधिकारियों ने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। उन्होंने ग्रामीणों को झुंड बनाकर ही घर से बाहर निकलने और अपने घरों के आगे आग जलाकर रखने की सलाह दी है, ताकि तेंदुआ आग देखकर दूर भागे।
https://ift.tt/onzyAK7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply