किशनगंज के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र में एक दंपति पर ससुराल में घुसकर हमला करने और घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। निगारिश प्रवीण और उनके पति मरगुब आलम ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दंपति ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले अर्राबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वे शाम करीब 5 बजे अपने ससुराल गए थे। उसी दौरान कई लोग उनके ससुराल पहुंचे और उन पर तथा उनके ससुर पर हमला किया। दंपति किसी तरह वहां से निकलने में सफल रहे। जब हमलावर उन्हें पकड़ नहीं पाए, तो उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। दंपति और उनके ससुराल वालों ने वह रात जागकर गुजारी। अगली सुबह जब निगारिश और उनके पति थाने जा रहे थे, तो उनके चाचा इरशाद और शमशाद (दोनों हबीबुर रहमान के बेटे) ने उन्हें गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। दंपति भागकर अपने घर में घुस गए। दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ी, हसुआ लेकर किया दंपति का पीछा इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग कुल्हाड़ी, हसुआ और बांस जैसे औजार लेकर दंपति का पीछा करते हुए उनके ससुराल के आंगन तक आ गए। दंपति ने सुरक्षा के लिए घर में शरण ली। उस समय घर में केवल निगारिश, उनके पति, ससुर और सास मौजूद थे। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर उन पर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने रविवार को बताया कि अबतक दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/PV1LIS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply