मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रक चोरी कांड का खुलासा किया है। पीपरा थाना पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। चकिया एसडीपीओ संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। अज्ञात चोरों के खिलाफ हुई थी प्राथमिकी दर्ज पीपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर को कोटवा थाना क्षेत्र से ट्रक संख्या JH 12P 2897 की चोरी हुई थी। इस संबंध में पीपरा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया और टावर लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का ट्रक भागलपुर जिले के बायपास थाना क्षेत्र में छिपाया गया है। इसके बाद पीपरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिले के बायपास थाना अंतर्गत भोला शर्मा और राजेश के गैराज में छापेमारी की। गैराज में ट्रक के बाहरी हिस्सा बदलने की काेशिश छापेमारी में चोरी किया गया ट्रक बरामद हुआ। पुलिस ने पाया कि गैराज में ट्रक के बाहरी हिस्से को बदलकर उसकी पहचान छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मौके से पाँच चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागलपुर जिले के मोजायतपुर थाना क्षेत्र के महंदबाद गांव निवासी अभिषेक शर्मा और राजू कुमार शर्मा, इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक गांव निवासी मनोज शर्मा, गोराडीह थाना क्षेत्र के सारथ गांव निवासी विनय शर्मा तथा मोजायतपुर थाना क्षेत्र के मरुचक गांव निवासी बबलू तांती के रूप में हुई है। अपराधियों ने चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने कोटवा में ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद पीपरा थाना क्षेत्र में चालक को अचेत अवस्था में उतार कर वे ट्रक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस की सक्रियता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश संभव हुआ। इस छापेमारी अभियान में पीपरा थाना के एसआई सुधीर कुमार और सशस्त्र पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों की जानकारी जुटाने में लगी है।
https://ift.tt/Iqjn8ri
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply