खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड स्थित पूर्वी ठाठा पंचायत में अग्निवीरों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एन.एस. गुरुकुल आवासीय विद्यालय, पूर्वी ठाठा के परिसर में हुआ। इसमें देश की सेवा के लिए तैयार अग्निवीर अंकित कुमार और मखन्न कुमार को सम्मानित किया गया। एन.एस. गुरुकुल आवासीय विद्यालय के निदेशक नवनीत कुमार निशांत और माता दुर्गा नव युवा समिति, पूर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दोनों अग्निवीरों को माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच केक काटकर खुशियां मनाई गईं और मिठाई बांटी गई। अग्निवीर अंकित कुमार पहले एन.एस. गुरुकुल में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से परिश्रम किया और अग्निवीर बने। दोनों अग्निवीर अपना प्रशिक्षण पूरा कर अपने घर लौटे हैं। समारोह के दौरान, दोनों अग्निवीरों ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने विभिन्न बाधाओं को पार कर यह मुकाम हासिल किया है। माता दुर्गा नव युवा समिति के सचिव ललित कुमार मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सेना के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि स्कूल के निदेशक नवनीत कुमार निशांत ने अच्छी पढ़ाई कर समाज, माता-पिता और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस सम्मान समारोह में मानसी प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की सदस्य सुप्रिया निशांत सहित शिक्षकगण अमन कुमार, अमर कुमार, शैलेश कुमार, शबनम कुमारी, डोली कुमारी और रौशन कुमार भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/fJFXeBu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply