DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दोहरे हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस:कोतवाली में किया था सरेंडर, कोर्ट ले जाते समय लंगड़ाता दिखा

मऊ में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह के घर के बाहर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस की टीम लौट गई है। एसपी इलामारन जी ने बताया- पैमाइश के लिए लेखपाल को आना था। वह कहीं इमरजेंसी में चले गए थे, इसलिए काम पूरा नहीं हो पाया। कल पैमाइश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। शनिवार को रोबिन सिंह ने नगर कोतवाली में सरेंडर किया था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। रविवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के लिए ले जाते समय रॉबिन सिंह लंगड़ाते हुए दिखाई दिया। परिवार ने पुलिस पर उसकी पिटाई का आरोप लगाया। रॉबिन सिंह की बहन रानू सिंह ने कहा- उनके भाई को पिछले दिनों हुए दो मामलों में फर्जी फंसाया जा रहा। पुलिस उनके घर वालों और रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर रही थी, जिसके कारण उन्होंने अपने भाई को शहर कोतवाली में हाजिर कराया। रॉबिन सिंह ने कहा- कोतवाली में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अब जानिए पूरा मामला… पहला हत्याकांड: युवक की गोली मारकर हत्या मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर की रात समीर कुमार उर्फ मंटू पर सुनियोजित हमला किया गया था। शादी समारोह से लौटते समय मयारी गांव के पास चार पहिया वाहन से रास्ता रोककर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से बेरहमी से पिटाई की गई थी। गंभीर रूप से घायल समीर को पहले जिला अस्पताल मऊ, फिर वाराणसी BHU ट्रॉमा सेंटर और बाद में लखनऊ KGMU रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। समीर बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर-2 का निवासी था। मामले में मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव चंदापार निवासी रॉबिन सिंह समेत 4 नामजद और दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। मऊ पुलिस ने पहले रॉबिन सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। दूसरा हत्याकांड: शादी से लौटते समय हमला किया 13 दिसंबर को बलिया में उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी राहुल यादव उर्फ आयुष को बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर हालत में आयुष को पहले सीएचसी सीयर, फिर मऊ जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए थे। मामले में मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र के गांव चंदापार निवासी रॉबिन सिंह, उसके सहयोगी रोहित, राज और पवन सिंह नामजद आरोपी थे। बलिया के उभांव थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड में एक महिला समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… ‘दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के’:हरदोई में थाने के सामने युवती ने REEL बनाई, स्कॉर्पियो पर स्टंट, रायफल के साथ टशनबाजी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवती शाहाबाद कोतवाली के ठीक सामने REEL बनाती नजर आ रही है। वो चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही है। जान जोखिम में डालने वाले इस स्टंट में युवती भोजपुरी गाने पर थिरकते दिख रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ”दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के”। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/GI9qrca

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *