आगरा के साईं गार्डन में ब्लूम संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का आज उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। कार्निवल में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। जिसमें दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है। आगरा के साईं गार्डन में आयोजित इस क्रिसमस कार्निवल में बच्चों के लिए झूले, गेम्स और फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। यंग एंटरप्रेन्योर्स द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर बच्चों के लिए गेम्स, फूड आइटम और विभिन्न गतिविधियां उपलब्ध रहीं। महिलाओं ने तंबोला खेलकर मनोरंजन किया, वहीं कार्निवल में आए लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। फैशन स्टॉल्स पर महिलाओं के लिए स्टाइलिश ज्वेलरी, एथनिक और वेस्टर्न वेयर के साथ-साथ बच्चों के लिए भी आकर्षक परिधान उपलब्ध रहे। आयोजन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर रहा, जहां लोगों ने दैनिक भास्कर के साथ सेल्फी लेकर उत्साह जताया। ब्लूम संस्था की संस्थापक रिंपी जैन और पूजा ओबेरॉय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य यंग एंटरप्रेन्योर्स को स्टार्टअप के लिए मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह मेला पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और यह इसका 11वां संस्करण है। हर साल क्रिसमस से पहले ब्लूम संस्था द्वारा यह क्रिसमस कार्निवल आयोजित किया जाता है। देखिए तस्वीरें
https://ift.tt/iY1jWKu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply