आंध्र प्रदेश के युवक ने देवरिया की युवती पर सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग, जबरन शादी और लाखों की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने देवरिया पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। युवक के अनुसार, वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। वर्ष 2021 में देवरिया की एक युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से उससे संपर्क किया। बातचीत के दौरान युवती ने वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाने का प्रस्ताव दिया। युवक का आरोप है कि इसी दौरान युवती ने वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट ले लिए और बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस ब्लैकमेलिंग के जरिए उससे लाखों रुपये वसूले गए। युवक ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में युवती ने शादी की शर्त रखी। वर्ष 2021 से 2023 के बीच दोनों की गोरखपुर और लखनऊ में कई बार मुलाकातें हुईं। इसके बाद 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर युवक को शादी के लिए मजबूर किया। मार्च 2025 में उन्होंने एक मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट में विवाह का पंजीकरण भी कराया। आरोप है कि शादी के लगभग दो महीने बाद युवती चार लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक का कहना है कि शादी के बाद भी युवती लगातार किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी और उसने एक युवक को 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए थे। बाद में युवक को पता चला कि वह युवक युवती का दूसरा पति है, जबकि पीड़ित के अनुसार उसके साथ यह तीसरी शादी की गई थी। पीड़ित युवक का दावा है कि युवती फरार होकर देवरिया आ गई है। इस मामले से आहत युवक ने देवरिया पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पूरे प्रकरण की शिकायत की। इसके बाद महिला थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के सत्यापन के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8oqpNEY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply