रविवार को ‘प्रशासन चले गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत चकंद्रा और एकरामा में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी। कुल 259 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास और भूमि विवाद जैसे मामले शामिल थे। अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों की प्राथमिक स्तर पर जांच की। कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। ‘प्रशासन चले गाँव की ओर’ अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की सीधी पहुँच सुनिश्चित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविरों में ग्रामीणों की अच्छी भागीदारी देखी गई, और लोगों ने प्रशासनिक पहल की सराहना की। यह कार्यक्रम रविवार शाम 5 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://ift.tt/0px7qtQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply