कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दयानंद विहार स्थित सेंट्रल पार्क में 11वीं कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ चुका है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक शोभित और उसकी मां के खिलाफ जानलेवा हमले समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्र दोस्तों के साथ खेल रहा था फुटबॉल
पीड़ित पक्ष के अनुसार, 14 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच 16 वर्षीय छात्र अपने दोस्तों के साथ सेंट्रल पार्क में फुटबॉल खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद पास के एक मकान के दरवाजे से जा टकराई। इससे नाराज होकर वहां रहने वाला शोभित पहले गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि कुछ देर बाद वह लोहे की रॉड लेकर पार्क पहुंचा और छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई में छात्र को कई चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी का हमला जारी रहा और छात्र के साथ अभद्रता भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला और गंभीर हो गया। वायरल वीडियो में आरोपी की मां भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रही है, जो बेटे को मारपीट के लिए उकसाती नजर आ रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले भी पार्क में खेलने वाले बच्चों के साथ मारपीट कर चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की ओर से पीड़ित परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां भी दी गईं थी जिसपर उन्होंने बच्चे के भविष्य को देखते हुए उन्होंने समझौता कर लिया था, कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया
https://ift.tt/NHYZVX1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply