बांदा में ट्रक और बाइक की टक्कर में जीजा-साली की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचे। मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। यह घटना रविवार शाम 6 बजे तिंदवारी कस्बे में हुआ। मृतक युवक की पहचान भुजरख गांव निवासी रोहित यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी साली शांती (18 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर उसके गांव दुरई माफी बिसंडा छोड़ने जा रहा था। तभी तिंदवारी कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। साली शांती (18 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर उसके गांव दुरई माफी बिसंडा छोड़ने जा रहा था। तभी तिंदवारी कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार हादसे के होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से युवती के शव व घायल युवक को अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक रोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। दोनों परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है
https://ift.tt/NDGne4J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply