मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पाँच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी ने एसआईआर (SIR) को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में फैजाबाद-अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पार्टी के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर गंभीरता से नज़र रख रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का आह्वान किया। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि एसआईआर से संबंधित मामलों में पारदर्शिता और जनसरोकार सर्वोपरि होना चाहिए। निवर्तमान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों, युवाओं, मजदूरों और कमजोर वर्गों की आवाज़ बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसआईआर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं से भी पार्टी नेताओं को अवगत कराया। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ। बैठक के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने यह संदेश दिया कि आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती के साथ जनता के हक और अधिकार की लड़ाई को और तेज़ किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि बैठक को निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, माखनलाल यादव, छोटे लाल यादव, रितेश यादव, रामजी पाल, पृथ्वीराज यादव और वेद प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/P6Hfv3a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply