प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। फाफामऊ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी शुभम को गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त एक संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जो लंबे समय से लूट, चोरी और अन्य गंभीर वारदातों में शामिल था। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के नेतृत्व में की गई। थाना फाफामऊ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 346/25, धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त शुभम पुत्र स्व. विष्णु को 21 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शुभम मूल रूप से पटहरन टोला, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। वर्तमान में वह चुंगी तेलियरगंज, थाना शिवकुटी क्षेत्र में रह रहा था। उसे थाना शिवकुटी क्षेत्र के अंतर्गत मेहदौरी पुलिस चौकी के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि अभियुक्त शुभम जिस गिरोह से जुड़ा है, उसका सरगना बरसाती उर्फ अनिल भारतीया है, जो गदियानी, थाना मऊआइमा का निवासी है। यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए लूटपाट, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। शुभम को भारतीय दंड संहिता के अध्याय 16, 17 और 22 से संबंधित अपराधों का अभ्यस्त अपराधी बताया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शुभम पर प्रयागराज कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, लूट, मारपीट और धमकी से जुड़े आरोप शामिल हैं, जो कर्नलगंज, सोरांव और शिवकुटी थानों में पंजीकृत हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल अजय चौहान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/Lpj9Gl5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply