सीतापुर के कोतवाली तालगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसा क्षेत्र के मेंहदीपुरवा चौराहे पर हुआ। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या UP 34 BJ 5266 पर सवार पुजारी पुत्र रमेश निवासी लहरपुर, संजय पुत्र रामसागर तथा नरेंद्र पुत्र रामलखन निवासी लालपुर बाजार से बगैर हेलमेट लगाए लहरपुर की तरफ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम संख्या UP 34 AT 2408 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुजारी पुत्र रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल नरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल संजय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Pm765YJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply