गाजियाबाद में अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार का प्रतीकात्मक ‘दसवां’ मनाया गया। यह आयोजन 23 दिसंबर 2015 को दाऊद इब्राहिम की कार जलाने की घटना के 10 साल पूरे होने पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ समाज को एकजुट करने और मजबूत संदेश देने का बताया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि दाऊद इब्राहिम भारत में आतंकवाद फैलाने वालों में एक बड़ा नाम रहा है। उन्होंने बताया कि मुंबई में हुए कई बड़े आतंकी हमलों के पीछे भी दाऊद इब्राहिम की भूमिका रही है। लोगों के मन से आतंक का डर खत्म करने और आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए ही 23 दिसंबर 2015 को उसकी कार जलाकर प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया गया था। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि यह कार उन्होंने मुंबई में हुई एक नीलामी से 32 हजार रुपये में खरीदी थी। कार जलाने के बाद दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। उन्होंने कहा कि एक संत का जीवन समाज और देश के लिए समर्पित होता है और वह किसी भी तरह की धमकियों से नहीं डरता। इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि कार का ‘दसवां’ मनाने का उद्देश्य यही संदेश देना है कि पूरा समाज आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किए गए इस प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार से लोगों में जागरूकता बढ़ी और आतंकवाद के खिलाफ एकता मजबूत हुई। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि आज कार का ‘दसवां’ मनाया जाना इस बात का प्रतीक है कि आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है।
https://ift.tt/5VUdAeW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply