कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग से बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। भेवान गांव में आटा चक्की पर बैठे बुजुर्ग को मामूली विवाद के बाद दो युवकों ने जमकर पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो के अनुसार, महज 49 सेकेंड में बुजुर्ग को 37 थप्पड़, 29 लातें और 2 डंडे मारे गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार को भेवान गांव स्थित पक्के तालाब के पास हुई। घायल बुजुर्ग की पहचान सन्तू अवस्थी (60) के रूप में हुई है। जो अपने बेटे मुरारी अवस्थी की आटा चक्की पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही निहाल अवस्थी और निखिल अवस्थी (बबलू अवस्थी के पुत्र) आटा पिसवाने पहुंचे। किसी बात को लेकर निखिल अवस्थी और सन्तू अवस्थी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मुरारी अवस्थी ने पिता को शांत रहने को कहा। लेकिन आरोप है कि निहाल अवस्थी तखत पर चढ़ा और बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर बुजुर्ग को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि निहाल अवस्थी ने 17 थप्पड़ और 20 लातें मारीं, निखिल अवस्थी ने 20 थप्पड़ और 9 लातें मारीं, बाद में निखिल डंडा लेकर आया और हमला किया, हालांकि कुछ देर बाद निहाल ने उसे रोक दिया। मारपीट के दौरान बुजुर्ग सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन हमलावर लगातार हमला करते रहे। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी भी देते दिखे। घटना के बाद घायल सन्तू अवस्थी को उनके बेटे मुरारी अवस्थी ने शिवली कोतवाली पहुंचाया और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुजुर्ग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और लोग दबंगई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/eTK0sRz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply