DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्रुखाबाद में कैश कलेक्शन कर्मी से लूट का खुलासा:मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ₹1.84 लाख बरामद; दो फरार आरोपियों की तलाश जारी

फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार शाम बताया कि घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के जरौठा गांव निवासी कपिल कुमार इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है। उसने अपने छोटे भाई निखिल और चचेरे भाई मनीष सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह से यह वारदात करवाई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कपिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें वह पहले आनाकानी करने लगा। गहन पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कपिल ने बताया कि वह वर्ष 2024 में मंडी रोड स्थित इफको कार्यालय में नौकरी करता था, जिसे दो माह पहले छोड़कर अब आगरा में काम कर रहा है। कपिल ने खुलासा किया कि जब वह इफको में कार्यरत था, तब उसका छोटा भाई निखिल और चचेरा भाई मनीष सिकरवार उससे मिलने आते थे। राजेश कुमार, जो रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस में कार्यरत था, इफको कार्यालय में भी कैश कलेक्ट करने आता था। तीनों ने मिलकर इफको कार्यालय में ही राजेश कुमार को लूटने की योजना बनाई थी, क्योंकि वह बड़ी रकम लेकर चलता था। पुलिस ने आरोपी कपिल कुमार के पास से 1 लाख 84 हजार 500 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गौरतलब है कि पीड़ित से कुल 7 लाख रुपए की लूट हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। बताया एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा हुआ है।


https://ift.tt/dU8HPN0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *