लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के अरावली मार्ग स्थित एक बंद मकान में चोरों ने मकान के तीन दरवाजे तोड़कर चोरी कर ली। चोर घर में रखे कीमती सामान ले उड़े। पीड़ित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक सी-619 अरावली मार्ग स्थित यह मकान स्वर्गीय उषा बनर्जी का है। जिनका 4 दिसंबर को निधन हो गया था। मकान बीते करीब तीन वर्षों से खाली पड़ा था। मकान के पीछे वाले हिस्से में रह रहे किरायेदार ने भी 1 नवंबर को मकान खाली कर दिया था। पीड़ित सौरभ मुखर्जी ने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे मकान देखने पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कि घर के तीन दरवाजे टूटे हुए थे। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने डिजिटल कैमरा, दो हाथ घड़ियां, एक बीपी मशीन और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे 12 दिसंबर से बंद है। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरा नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/EYNZu86
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply