DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी की तरफ दौड़ी गाय, शूटर के एनकाउंटर पर मिठाई बांटी; डॉक्टर बोला- शादी से पहले मुस्लिम बनो

नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर यूपी में दो घंटे में दो बदमाशों के एनकाउंटर से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर योगी सरकार की किसानों के लिए 6% ब्याज पर लोन के ऐलान को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- यूपी में 2 घंटे में 2 बदमाश ढेर, वकील के हत्यारे के मारे जाने पर मिठाई बांटी यूपी में 2 घंटे में 2 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बुलंदशहर में 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर के बाद, सहारनपुर में माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर सिराज पुलिस की गोली से मारा गया। सिराज ने सुल्तानपुर में वकील की गोली मारकर हत्या की थी। उसके मारे जाने पर वकील के परिवार ने मिठाई बांटी। प्रदेश में 85 दिनों में 14 बदमाश एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें 2- किसानों को अब 6% ब्याज पर लोन मिलेगा, प्रदेश के 2 करोड़ को होगा फायदा CM योगी ने प्रदेश के किसानों को 6% ब्याज पर लोन देने का ऐलान किया है। लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन और यूपी कोऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ करते हुए कहा- अभी तक किसानों को यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक से 11.50% ब्याज दर पर लोन मिलता था। लेकिन अब यह 6 प्रतिशत होगा। इससे प्रदेश के करीब 2.86 करोड़ किसान को फायदा होगा। इसमें 14% छोटे किसान हैं। पूरी खबर पढ़ें 3- यूपी में अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे का अलर्ट, ताजमहल कोहरे में छिपा यूपी में कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरे का कहर जारी है। सीजन में पहली बार पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। रविवार सुबह 28 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। जालौन में शीतलहर को देखते हुए गौशालाओं में हीटर लगवाए गए हैं। 70 ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट रहीं। मौसम विभाग ने अवध क्षेत्र के लिए भीषण ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया। पूरी खबर पढ़ें 4- KGMU का डॉक्टर बोला- शादी करनी है तो मुसलमान बनो, गर्लफ्रेंड ने की सुसाइड की कोशिश लखनऊ के KGMU में धर्मांतरण के दबाव के चलते एक लेडी रेजिडेंट डॉक्टर ने खुदकुशी की कोशिश की है। मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर, अपनी डॉक्टर गर्लफ्रेंड का शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। परिजन ने बताया- बेटी ने धर्म परिवर्तन से मना किया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने हॉस्टल में जान देने की कोशिश की। MBBS के बाद दोनों एमडी पैथोलॉजी कर रहे। पूरी खबर पढ़ें 5- केशव बोले- 2027 में सैफई लौटेंगे अखिलेश, मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूटे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव 2027 में सैफई लौटने की तैयारी कर रहे है। उनके मुंगेरी लाल के हसीन सपने टूट चुके हैं। महासचिव तरुण चुघ बोले- जिसे चुनावी खुजली मिटानी हो, वह SIR पर काम करें; पार्टी के साथ धोखा न करें। रविवार को लखनऊ में भाजपा की SIR पर कार्यशाला में विधायकों, प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को फर्जी मतदाताओं को पहचाने की ट्रेनिंग दी गई। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- योगी के कार से उतरते ही गाय पहुंची, 17 दिन में तीसरी बार सुरक्षा में चूक गोरखपुर में CM योगी की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम शुक्रवार शाम गोरखनाथ ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनकी कार रुकी तो पहले सांसद रवि किशन उतरे, फिर सीएम। इसी दौरान एक गाय दौड़ती हुई कार के पास पहुंच गई। सुरक्षाकर्मियों ने जल्दी से घेरकर भगाया। इस मामले में सुपरवाइजर को सस्पेंड किया गया। 17 दिनों में तीसरी बार सुरक्षा में चूक हुई है। पूरी खबर पढ़ें 7- आगरा में भराभराकर दीवार गिरी, 7 मलबे में दबे-2 की मौत आगरा में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। अलाव ताप रहे 7 लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। अफरा-तफरी के बीच आसपास के 50 से ज्यादा लोग भागकर आए। फावड़े से ईंट और मिट्टी हटाना शुरू किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी काे बाहर निकाला। इस हादसे में 2 की मौत हो गई। अस्पताल में 5 का इलाज चल रहा। पूरी खबर पढ़ें 8- गाजियाबाद में मॉल में लड़की को प्रपोज, मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाया गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल में एक कपल में शादी रचाई। सबके सामने लड़के ने घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज किया। लड़की ने भी बिना झिझक लड़के के प्रपोज को घुटनों पर बैठकर असेप्ट किया। उसी समय बिना मुहूर्त-पंडित के लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा। उसे मंगलसूत्र भी पहनाया। फिर एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस यूनिक शादी को देखने के लिए मॉल में भीड़ जमा हो गई। पूरी खबर पढ़ें 9- मेरठ में किसानों की महापंचायत, 2 हजार से अधिक किसान पहुंचे मेरठ में 15 दिसंबर से भाकियू (टिकैत) का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। किसानों की मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर रविवार को महापंचायत हुई। महापंचायत में मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के 2 हजार से अधिक किसान पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया। किसानों ने उपायुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाए। सड़क पर सपेरे से बीन बजवाया। पूरी खबर पढ़ें 10- काशी में अमेरिकन कपल ने 7 फेरे लिए, भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर दुबारा शादी अमेरिकी कपल, भारतीय संस्कृति और यहां के वैवाहिक संस्कारों से इस कदर प्रभावित हुआ कि उसने दोबारा हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया। काशी में अमेरिकन कपल जेसन मात्जनर और लारेन कोजाक ने शादी रचाई। उनके लिए मंत्र अंग्रेजी में पढ़े गए। प्राचीन गौरी केदारेश्वर मंदिर में एक-दूसरे को जयमाल पहनाई। पंडित के सामने अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे भी लिए। पूरी खबर पढ़ें 11- लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता बोले- बहू ने मार डाला लखनऊ में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पड़ोसी जबरदस्ती गेट खुलवा कर घर में पहुंचा। सरेआम युवक को घसीटते हुए ले गया और लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला। पिता ने बताया- बहू का पड़ोसी से अवैध संबंध है। उसने मिलकर बेटे की हत्या कराई। इसमें उसकी बहन ने भी साथ दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें 12- उन्नाव में इन्फ्लूएंसर नाज खान पर FIR, किन्नरों पर आपत्तिजनक VIDEO बना फंसीं उन्नाव में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज खान पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। शिकायतकर्ता लकी किन्नर के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर नाज़ ने लोगों के बीच जाकर किन्नर समाज को भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दे रही थी। उन्होंने 9/10 दिसंबर की रात में वीडियो बनाया था। 19 दिसंबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पूरी खबर पढ़ें 13- लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा की बेटी को नोटिस, सुमैया बोलीं- कोर्ट जाऊंगी मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते 10 लाख रुपए के मुचलके का नोटिस भेजा है। उन्हें एसीपी कैसरबाग की कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है। गुरुवार को कैसरबाग पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट किया था। उन्होंने हिजाब विवाद में नीतीश कुमार और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- व्हीलचेयर पर बैठाया, फोटो खिंची, दिव्यांग खड़ा होकर चलने लगा सुल्तानपुर में एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा था। फोटो खींची गई। फिर वह व्यक्ति उठकर चलने लगा। यह चमत्कार नहीं, सुल्तानपुर में व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का नजारा था। कार्यक्रम विकलांग कल्याण विभाग की तरफ से था। लंभुआ सीट से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा पहुंचे थे। उन्होंने एक स्वस्थ व्यक्ति को व्हीलचेयर बांट दी। घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। अब अफसर सफाई दे रहे। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- अनुपूरक बजट पेश होगा 22 दिसंबर को यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया जाएगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/UGadpvX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *