सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में मकान चोरी के मामले का पुलिस ने रविवार दोपहर खुलासा किया। नागल पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर, नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं। यह घटना 13 दिसंबर 2025 को हुई थी। गांव शीतलाखेड़ा निवासी विपिन कुमार उर्फ बिट्टू ने नागल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उनके मकान से अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, 20 हजार रुपए नकद और एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर नागल थाना प्रभारी राजकुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन हाईवे के पास गांव पहाड़पुर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान अभिषेक उर्फ जयकुमार (निवासी शीतलाखेड़ा, थाना नागल) और रवि यादव (निवासी ग्राम मिश्रोली, जनपद अमेठी, वर्तमान पता भगवानपुर, जनपद हरिद्वार) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया महिंद्रा ट्रैक्टर, चांदी की पायल और बिछिया के जोड़े तथा 1280 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी का सामान आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि घटना वाली रात शादी समारोह का फायदा उठाकर चोरी की योजना बनाई गई थी। उनका तीसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/WkHlNrK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply