DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हापुड़ में 3 बिजलीघर 9 घंटे बंद,लोगों को हुई परेशानी:रख-रखाव के कारण 10 हजार से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित

हापुड़ शहर में 3 बिजलीघरों को नौ घंटे तक बंद रखा गया। जर्जर मशीनों, खंभों और ब्रेकर बदलने के रखरखाव कार्य के कारण दस हजार से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवकाश के दिन बिजली गुल रहने से लोगों को आवश्यक कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी तक कुछ इलाकों की बिजली गुल है। जिनकी रात 9 बजे तक चालू होने की संभावना है। आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत विद्युतीकरण के कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों के कारण अक्सर बिजलीघरों को बंद करना पड़ता है। रविवार को भी इसी वजह से सुबह से शाम तक शहरी क्षेत्र के दस हजार से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति ठप रही। उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजलीघर में वीसीबी ब्रेकर बदलने और रखरखाव का कार्य किया गया। इसके चलते प्रीत विहार, दिल्ली रोड, अच्छेजा, चमरी और लक्ष्मणगढ़ी में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम 6 बजे तक बिजली नहीं मिली इसी तरह, आनंद विहार बिजलीघर से निकलने वाली लाइनों के जर्जर खंभे बदलने का कार्य भी किया गया। इससे आनंद विहार, रघुनाथपुर, पूठा हुसैनपुर, चंदपुरा, रामपुर और रेलवे के स्वतंत्र फीडर में भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली नहीं मिली। अतरपुरा बिजलीघर के स्विच यार्ड में जर्जर वीसीबी और सीटी पीटी बदलने का कार्य किया गया। इस बिजलीघर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा गया। इससे शहरी क्षेत्र के लगभग 5700 उपभोक्ता प्रभावित हुए। गोल मार्केट, प्रेमपुरा, अतरपुरा, कसेरठ बाजार और गढ़ रोड सहित कई इलाकों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए ही यह कार्य कराए गए हैं। जिस कारण बिजलीघरों को बंद रखना पड़ा। अब उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा


https://ift.tt/GX57yCm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *