DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महाराष्ट्र पुलिस ने खंडवा से कांग्रेस नेता को अरेस्ट किया:अटेम्प्ट टू मर्डर में सालभर से फरार थे; दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके पिता

खंडवा के कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिलावट रविवार दोपहर को कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान कोतवाली स्टाफ के साथ पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। कोतवाली थाने में कुछ देर तक पूछताछ की गई, फिर महाराष्ट्र पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कार्रवाई धुलिया जिले की सिरपुर तालुका पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े केस में की है। पुलिस के मुताबिक, करीब सालभर पहले सिलावट ने एक शख्स पर गोली चला दी थी। वह बुरी तरह घायल हो गया था। सिलावट मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा रखी थीं। जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक ने खारिज की जमानत याचिका
सालभर में सिलावट ने अग्रिम जमानत के लिए जिला न्यायालय, धुलिया से लेकर हाईकोर्ट तक याचिका लगाईं। सभी खारिज होती रहीं। पुलिस ने उनसे संपर्क कर गिरफ्तारी देने के लिए सिरपुर तालुका थाने बुलाया लेकिन वे ना-नुकर करते रहे। इसके बाद सीनियर अफसरों के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई, जिसने सिलावट को गिरफ्तार किया। देखिए, दो तस्वीरें… सिलावट बोले- प्रॉपर्टी का मामला
महाराष्ट्र पुलिस MH19 ER 7707 नंबर की इनोवा वाहन से खंडवा आई थी। कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों ने सिलावट से बात करनी चाही तो वे बोले- मैं प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री के कारोबार से जुड़ा हूं। कोई मामला हो गया है, पुलिस पूछताछ के लिए मुझे ले जा रही है। मैं वापस आकर मीडिया से मिलूंगा और अपनी बात रखूंगा। रविवार दोपहर को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम का नाम बदलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रखा था। सभी नेता नगर निगम तिराहे पर मौजूद थे। उन्हीं के सामने सिलावट को गिरफ्तारी की गई। इसके बाद कांग्रेस नेता कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने पूरा मामला समझाया, तब वे लौट गए। दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके पिता
यशवंत सिलावट के पिता हीरालाल सिलावट भी कांग्रेस में रह चुके हैं। वे दिग्विजय सरकार में पंधाना विधानसभा से दो बार चुनाव जीते थे। दूसरी बार विधायक बनने के बाद उन्हें मत्स्य पालन मंत्री बनाया गया था। खुद यशवंत सिलावट भी खंडवा विधानसभा से दावेदारी जता चुके हैं लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया था।


https://ift.tt/iZunDL4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *