बरेली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बारादरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई शनिवार रात करीब 10 बजे बीसलपुर चौराहे की ओर हरूनगला रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने निर्माणाधीन बीडीए कॉलोनी, बिथरी चैनपुर की तरफ से आ रही एक टीवीएस अपाचे बाइक (UP25BW7704) को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में वे बाइक के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। ई-चालान ऐप से जांच करने पर बाइक के इंजन और चेसिस नंबर बदले हुए पाए गए। आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली, उत्तराखंड और बरेली के भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी के बाद वे चैसिस और इंजन नंबर मिटा देते थे, नई नंबर प्लेट लगाते थे और फिर बाइक को देहात या दूसरे जिलों में बेच देते थे। गिरोह चोरी की बाइकों को कुछ ऐसे लोगों को भी देता था, जो उन्हें काटकर तीन पहिया मालवाहक रिक्शों में बदल देते थे। इससे वाहन की पहचान करना असंभव हो जाता था। गिरफ्तार आरोपियों, करन और सर्वेश, ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान से दशहरे के दिन एक अपाचे बाइक चोरी की थी। वे इसे बेचने के लिए बरेली लाए थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। फरार अभियुक्त सर्वेश कश्यप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से तलाश कर रही है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया-गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। बरामद बाइकों के असली मालिकों की पहचान की जा रही है, और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/MroZjda
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply