नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रविवार को राजधानी के विभिन्न हिस्सों में व्यापक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के मद्देनज़र किया गया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लेकर प्रेरणा स्थल तक जाने वाले प्रमुख मार्गों का जायजा लिया और साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, मार्ग प्रकाश, हरियाली और अतिक्रमण नियंत्रण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक सफाई अभियान गौरव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक सभी प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। जहां भी गंदगी, कूड़ा या निर्माण सामग्री दिखाई दे, उसे तुरंत हटाया जाए। साथ ही सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने और अंधेरे वाले इलाकों को चिन्हित कर सुधार करने को कहा गया।आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल निरीक्षण के समय नहीं, बल्कि नियमित रूप से उच्च मानकों के अनुरूप बनाए रखी जानी चाहिए। उन्होंने कूड़ा उठान, डोर-टू-डोर कलेक्शन, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्वालिटी वर्क करने पर जोर निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग, जलकल और स्वच्छता विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। नालियों की सफाई, जलभराव रोकथाम और पौधारोपण व हरित पट्टियों के रखरखाव को भी प्राथमिकता देने को कहा गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ अरविंद कुमार राव सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आयुक्त के निर्देशों का पालन निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा और तैयारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।
https://ift.tt/PVGfoYA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply