जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूका गांव में रविवार को शराब के नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल और मवेशियों के चारा खाने के लिए बनाए गए नाद में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि घटना के समय घर के बाहर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पहले बिजली के पोल से टकराया और फिर नाद से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट गया और जोरदार आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा, डायल 112 को दी सूचना ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में पूरी तरह धुत था और वाहन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं रह गया था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया। इसके बाद डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए चालक को हिरासत में लेकर बरहट थाना ले आई। ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। पांडेठिका गांव का रहने वाला है चालक पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालक की पहचान पांडेठिका गांव निवासी भुना मांझी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बरहट–तमकुलिया मोड़ से भालूका गांव होते हुए कुंदर बॉर्डर तक ग्रामीण सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी निर्माण कार्य के तहत ट्रैक्टर पर पानी की टंकी लगाकर सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। आरोप है कि चालक नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था और रास्ते में जगह-जगह बेकाबू तरीके से पानी गिरा रहा था। इसी दौरान उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई। घर में घुस जाता तो हो सकती थी बड़ी क्षति ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रैक्टर नाद से टकराकर नहीं रुकता, तो सीधे पास के घर में घुस सकता था। ऐसे में जान-माल की भारी क्षति होने की आशंका थी। घटना के बाद लोग काफी देर तक सहमे रहे। थानाध्यक्ष बोले- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई मामले में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के नशे में वाहन चलाने की गंभीर समस्या और इसके संभावित खतरों को उजागर कर दिया है।
https://ift.tt/7heliIn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply