बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव के समीप कतरिया नदी पर वीयर और राजडांड पर क्रॉस रेगुलेटर के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। धोरैया विधायक मनीष कुमार ने 29 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्घाटन किया। जल संरक्षण को बढ़ावा देना परियोजना का उद्देश्य इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना, भू-जल स्तर में सुधार लाना और 84 मौजाओं के किसानों की वर्षों पुरानी सिंचाई समस्या का स्थायी समाधान करना है। उद्घाटन से पूर्व कार्यकर्ताओं और किसानों ने विधायक का फूल-माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मनीष कुमार ने कहा कि किसान कल्याण और कृषि विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहायक होंगी। जल संसाधन विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना को बीरमपुर कंस्ट्रक्शन द्वारा 18 महीने के भीतर पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चेक डैम बनने से सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ होगी, मिट्टी कटाव पर रोक लगेगी और वर्षा जल का बेहतर संरक्षण संभव होगा। इससे तलछट का प्राकृतिक रूप से जमाव होगा और नए जलीय आवास का निर्माण होगा, जिससे पर्यावरण संतुलन भी बेहतर होगा। खेतों में वर्ष भर पानी की उपलब्धता बनी रहेगी, जिससे क्षेत्र के खेत अधिक हरे-भरे और उपजाऊ बनेंगे। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों ने इस योजना को क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर बताया और उनमें खुशी की लहर देखी गई। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह,प्रमोद सिंह वेल्डन,विभाष चंद्र चौधरी,बाबुल चौधरी,राहुल चौधरी,मुखिया प्रवीण सिंह,श्रीकांत रजक,संजय पंडित,मोहम्मद मुजफ्फर, प्रदीप चौधरी,गुड्डू चौधरी,स्कन्द कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
https://ift.tt/19Gezsb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply