सीतापुर में डीसीएम ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे। उन्होनें तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर डीसीएम को कब्जे में लिया। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को अस्पताल के लिए भेज दिया। सीएचसी पहुंचने पर तीनों घायलों में चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे परसेंडी थाना क्षेत्र के मेहंदीपुरवा के पास हुई।, जहां मोटरसाइकिल पर सवार पुजारी पुत्र रमेश (निवासी लहरपुर), संजय पुत्र रामसागर और नरेंद्र पुत्र रामलखन (दोनों निवासी लालपुर बाजार, लहरपुर) को डीसीएम ने टक्कर मारी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विजयभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी भिजवाया। पुलिस ने डीसीएम को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
https://ift.tt/h5FEmQs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply