बिहार के सारण में शनिवार की देर रात बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह के घर पर धावा बोल दिया। परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने गोविंदा की पत्नी और बच्चों के माथे पर पिस्टल तानकर एक-एक अलमारी खुलवाई। फिर सारे गहने और नगदी लूट ली। बताया जा रहा कि बदमाशों ने पूरी रात लूटपाट की है। रविवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP और SDPO (सदर-2) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए डकैती की पूरी कहानी… पूर्व बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह ने बताया, ‘ हम सब घर में थे, रोज की तरह खाना खाकर सोने चले गए थे। रात काफी हो चुकी थी। अचानक घर के अंदर आहट हुई। मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हथियारबंद बदमाश हमारे सामने आ गए। उनकी संख्या पांच से ज्यादा थी। घर में घुसते ही धमकाने लगे। हम सब इतना डर गए कि बोलने की हिम्मत नहीं हुई। बदमाशों ने धमकाते हुए कहा- कोई शोर नहीं करेगा। इसके बाद परिवार के चार सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में धकेल दिया और बाहर से बंद कर दिया। हम सब डर के मारे सिमटकर बैठ गए। बच्चों और महिलाओं की हालत खराब थी। किसी के रोने की आवाज निकलती तो वे दरवाजे के बाहर से धमकी दे रहा था। सबको मार देंगे। बंधक बनाकर रातभर की लूटपाट गोविंदा ने आगे बताया, ‘ थोड़ी देर में ही सभी बदमाश पूरे घर में फैल गए। अलमारियां खोलीं, बक्से उलट दिए। इस दौरान उसके कदमों की आवाज और आपस में बातचीत साफ सुनाई दे रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे वे पहले से जानते हों। घर में कौन सामान कहां रखा है। बीच-बीच में बदमाश धमकाकर पूछते, और कहां रखा है? ज्यादा समय नहीं है। कई घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा। हमारे पास घड़ी नहीं थी, लेकिन अंदाजा है कि वे रात भर घर में रहे। इस दौरान उन्होंने करीब 40 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 10 लाख रुपए नकद समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।’ दहशत में गोविंद कहते हैं, ‘ हमारी इतनी भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि हम शोर मचाए। वो बीच-बीच में यही धमका रहे थे कि शोर मचाया या किसी को फोन करने की कोशिश की तो सभी को गोली मार देंगे। बदमाशों के चले जाने के काफी देर बाद भी हमारी हिम्मत दरवाजा खोलने की नहीं हो रही थी। बदमाशों के जाने के काफी देर बाद दरवाजा खोला तो देखा पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। हमारे परिवार के लोग बदहवास थे। जैसे-तैसे हिम्मत करके हमने पुलिस को घटना की सूचना दी।’ बेटी की शादी के लिए रखे थे रुपए गोविंदा ने बताया कि, जमीन खरीदने और बेटी की शादी के लिए घर में रुपए रखे थे। बदमाशों को देखकर एक बार चिल्लाने लगे तो बदमाश मेरे पास पहुंचा और मारपीट की। इसके बाद शांत होकर बैठ गया। एक बार पुलिस को फोन करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लगा। मीरा देवी बोलीं- हाथ में पिस्टल देखकर लगा बदमाश है गोविंदा की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि, बदमाश घर में घूसे तो लगा गांव के कोई लोग होगा। थोड़ी देर बाद उसके हाथों में पिस्टल, रॉड और लाठी देखा तो लगा घर में डकैत घूस गया है। फिर वे लोग लूटपाट करने लगे। बेटी की शादी के लिए रखे सारे पैसे लेकर निकल गए। आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद सारण के SSP और SDPO (सदर-2) के अलावा बनियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। SSP ने पीड़ित परिवार से बातचीत की है। SSP के निर्देश पर DIU की टीम को भी जांच में लगाई गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। SSP ने बताया कि, स्पेशल टीम गठित की गई है, जो घटनास्थल और आसपास के इलाकों से सबूत जुटाने में लगी है। किसी जानने वालों ने घर की रेकी की है। इसीलिए बदमाशों ने आराम से लूटपाट कर निकल गए। …………………… ये भी पढ़ें मुजफ्फरपुर में ग्रामीण बैंक से 10 लाख की लूट:गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाया; कैश का लोकेशन नहीं बताने पर थप्पड़ भी मारे मुजफ्फरपुर में सोमवार को ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपए की लूट हुई है। हथियार से लैस 3 अपराधी दोपहर 2:30 बजे वारदात को अंजाम देने आए थे। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। अपराधियों ने उनके मोबाइल भी एक जगह रखवा लिए। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों से कैश के बारे में पूछा। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/An6zoaj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply