शेखपुरा। जिले के कोसुंभा और जयरामपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 25 लीटर शराब बरामद की है। हालांकि, पुलिस टीम को देखकर एक महिला कारोबारी सहित दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर ली है और फरार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड के अमानतपुर गांव में छापेमारी की गई। यहां महिला शराब कारोबारी चिंता देवी, जो रविंद्र चौधरी की पत्नी हैं, पुलिस को देखकर शीतल पेय पदार्थ के बोतलों में भरे 13 लीटर शराब गली में फेंककर भाग निकलीं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गईं। जेल से निकलने के बाद फिर से शराब के कारोबार में सक्रिय थाना अध्यक्ष ने बताया कि चिंता देवी दो महीने पहले भी शराब के साथ उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुई थीं और हाल ही में जेल से बाहर आई थीं। जेल से निकलने के बाद वह फिर से शराब के कारोबार में सक्रिय हो गई थीं। उधर, जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि फतेहचक गांव में छापेमारी के दौरान बूंदी चौहान का पुत्र शिव चंद्र चौहान 12 लीटर शराब छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने यह शराब जब्त कर ली है। दोनों फरार कारोबारियों के खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
https://ift.tt/qBzFtXH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply