सहारनपुर में रविवार से श्री महादेव सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना है। यह धार्मिक आयोजन मोहित नगर स्थित भूतेश्वर मंदिर रोड पर, कुटिया वाले मंदिर के पास किया जा रहा है। सोसाइटी पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन कर रही है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. संजय शास्त्री करेंगे। इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से जुड़ी कथाओं का श्रवण कर सकेंगे। आयोजन स्थल को सजाया गया है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों ने बताया कि कथा के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। यह आयोजन सोसाइटी के सचिव अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन में तथा अश्वनी शर्मा, वेद प्रकाश, दीपक जैन, सौरभ कुमार, मोहित कुमार, सोनू चौहान, नरेंद्र त्यागी सहित सोसाइटी के सदस्यों और सनातनी समुदाय के सहयोग से संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, सुरेन्द्र पाल, कपिल देव, सचिन कुमार, अनिल कुमार, योगेश कुमार, विनेश मेहता, वैभव जैन, राम गोपाल, संजय कुमार सैनी, ललित भटनागर और शिव कुमार सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे। श्री महादेव सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें।
https://ift.tt/xQ0G91T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply