संभल में समाज को संगठित करने और सामाजिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से जनक्रांति संगठन द्वारा ‘समाज संगठित यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा मौहल्ला हौज भदेसराय स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर, संभल से प्रारंभ होकर विधानसभा चंदौसी, जिला संभल तक पहुंची। यात्रा की शुरुआत मोटरसाइकिल रैली के रूप में हुई, जबकि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च भी किया गया, ताकि संगठन का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच सके। पैदल यात्रा संजय बस्ती, खुर्जा गेट, कैथल गेट, खेड़ा गेट, सिकरी गेट और संभल गेट सहित कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान जनक्रांति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आमजन से संवाद किया। उन्होंने शिक्षा, रोजगार, व्यापार, आरक्षण, महिला सुरक्षा और धर्मांतरण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाते हुए कहा कि समाज को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगठित होना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि जनक्रांति संगठन समाज के अधिकारों की रक्षा और वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए निरंतर आंदोलन करता रहेगा। संगठन ने लोगों से इस जनआंदोलन से जुड़कर इसे और मजबूत बनाने की अपील भी की। यह यात्रा जनक्रांति संगठन के जिला अध्यक्ष संभल मोहम्मद फ़ाज़िल अंसारी के नेतृत्व में निकाली गई। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अनुज राजोरिया, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आयुष भंडारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपेश वाल्मीकि, प्रदेश संगठन मंत्री आकाश विक्रमा, प्रदेश महासचिव रोहित सिंह वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष नरौली एडवोकेट गगन कुमार, जिला महासचिव विनीत ढिलौर और जिला संगठन मंत्री सुमित विक्रमा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा कैलाश चन्द्र चटवाल, राजू अंजान, अजय राजवर, शिवा राजौर, अनिल राधे, भारती, विपिन चौहान, अमरपाल सिंह, राजू कुमार, ग्राम अध्यक्ष अभिषेक विक्रमा और शिवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में संगठन के समर्थक भी शामिल हुए।यात्रा का समापन शांतिपूर्ण और सफल रहा।
https://ift.tt/Nz0T2U8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply