DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में ATM बदलकर ठगी करने वाला गिरोह अरेस्ट:महिला के एसबीआई बैंक से कार्ड बदलकर 40 हजार निकाले थे,  तीन चाकू और 3 हजार बरामद

सहारनपुर में ATM कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का थाना मंडी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से 3 हजार रुपए, तीन अवैध चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों ने महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार निकाल लिए थे। मामला 1 नवंबर 2025 का है। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की रहने वाली मनीषा पत्नी अंकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि अज्ञात लोगों ने धोखे से उसका ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 40 हजार निकाल लिए। इस मामले में गागलहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। रविवार को थाना मंडी पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंडी समिति के कूड़ाघर के पीछे से तीन अभियुक्तों को अरेस्ट किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान टीनू पुत्र चंद्रबॉस, सुमित पुत्र मित्रपाल और संजय पुत्र अमरसिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपी थाना बड़गांव क्षेत्र के ग्राम चंदपुर के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 1 नवंबर को गागलहेड़ी के भगवानपुर तिराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM पर उन्होंने एक महिला से चालाकी से उसका SBI बैंक का ATM कार्ड बदल लिया था। पिन याद करने के बाद उन्होंने महिला को दूसरा कार्ड दे दिया और बाद में छुटमलपुर जाकर ATM से 40 हजार निकाल लिए। पैसे आपस में बांटकर खर्च कर दिए गए थे, जिनमें से 3 हजार रुपए शेष बचे थे। आरोपियों ने ये भी बताया कि वे डराने-धमकाने और रौब जमाने के लिए अपने पास चाकू रखते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध चाकू और 3 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। चाकुओं की बरामदगी के आधार पर थाना मण्डी में अलग से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, तीनों आरोपी पहले से ही आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। टीनू, सुमित और संजय के खिलाफ चोरी, ठगी, साइबर अपराध, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।


https://ift.tt/1V2IsuP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *