DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हाथ जोड़े, अधिकारी नहीं माने तो पैसे देने लगा दुकानदार:भागलपुर में 8km तक हटाया अतिक्रमण; ट्रैक्टर पर जब्त कर ले गए सामान, कई को चेताया

भागलपुर में शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से रविवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। निगम की टीम ने कई दुकानों की सामानों को जब्त किया। इसी दौरान एक दुकानदार ने निगम के एक अधिकारी के सामने हाथ जोड़े, सामान वापस करने की अपील की। जब निगम के अधिकारी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया तो दुकानदार ने पर्स निकाला और अधिकारी को रुपए देने की पेशकश की, हालांकि अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आगे निकल गए। पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। पैसे देने की कोशिश करने वाले दुकानदार से जब बातचीत की गई तो उसने अपना नाम दिलीप बताया। उसने कहा कि मैं पिछले चार साल से दुकान लगा रहा हूं। 2 दिन पहले अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता आया था, अतिक्रमण हटाते हुए चालान काटा था। मैं पैसा देने गया तो उन्होंने नहीं लिया। 500 रुपए जुर्माना लगाया गया था, मेरे पास सिर्फ 300 रुपए ही थे। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन की 3 तस्वीरें देखिए… रेलवे स्टेशन की ओर से पीएनबी कॉलेज तक हटाया गया अतिक्रमण रविवार को चलाए गए डिमोलेशन ड्राइव का नेतृत्व सदर एसडीएम विकास कुमार ने किया। उनके साथ सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत स्टेशन चौक से की गई। इसके बाद टीम तारापुर की ओर बढ़ी, जहां पीएनबी कॉलेज के आसपास सड़कों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान नाथनगर की दिशा में भी कार्रवाई की गई, जहां कई दुकानदारों और ठेला संचालकों द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त किया गया। डिमोलेशन ड्राइव से पहले दुकानदारों को दी गई थी चेतावनी कार्रवाई से पहले प्रशासन की ओर से माइकिंग के जरिए दुकानदारों को चेतावनी दी गई। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और नगर निगम की टीम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित सीमा के बाहर दुकान या ठेला लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों से मौके पर जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ट्रैक्टर के साथ मौके पर पहुंची और सड़क व फुटपाथ पर रखे गए अवैध सामान को हटाकर निगम परिसर भेजा गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार खुद ही अपना सामान समेटते नजर आए। शनिवार को भी गुडहट्टा चौक से बबरगंज तक चलाया गया था अभियान शनिवार को भी गुडहट्टा चौक से शीतला स्थान चौक होते हुए मीरजानहाट और बबरगंज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। उस दौरान अतिक्रमण करने वालों से कुल पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था। नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों और ठेला वेंडरों को सख्त निर्देश दिया है कि वे केवल अपने निर्धारित वेंडिंग जोन या चिन्हित स्थानों पर ही व्यवसाय करें। सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर आगे और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है, जाम की वजह से बच्चों का एग्जाम छूट जाता है, एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसी रहती है, लोग समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं, कई लोगों की ट्रेन छूट जाती है, कई लोग टाइम पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो भी आवश्यक सेवाएं हैं, वो जाम की वजह से बाधित न हो, इसके लिए ट्रैफिक क्लियर रखना काफी जरूरी है। इसके अलावा, अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्मार्ट सिटी सुंदर दिखे, साफ-सुथरी दिखे, ट्रैफिक मूवमेंट स्मूद हो, इन सभी बातों को लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है। वहीं, सदर एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, आगे भी इसे जारी रखेंगे और खासकर जो रेलवे स्टेशन का एरिया है, क्योंकि हर तरफ से ट्रैफिक यहीं आती है। हमारी कोशिश है कि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अगर तिलकामांझी से स्टेशन आना हो, तो उसमें कभी-कभी आधा घंटा से ज्यादा वक्त लगता है, हम लोग इसे ठीक कर रहे हैं।


https://ift.tt/ulsApYD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *