बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय अब अगले आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इससे पहले, ठंड के कारण अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि, मौसम में सुधार न होने के कारण यह समय परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। सुबह के समय घना कोहरा और सर्द हवाएं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा कर रही थीं। अभिभावकों ने बताया कि सुबह स्कूल जाते समय बच्चे ठंड से प्रभावित हो रहे थे, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। अस्पतालों में भी ठंड से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया है, इसे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए उठाया गया एक आवश्यक कदम बताया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में यह व्यवस्था बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
https://ift.tt/iqAd3m0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply