भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने रविवार को भदोही जिले की औराई तहसील के पूरे मियां खां और देवनाथपुर गांवों में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों किसानों और मजदूरों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। अभियान के तहत किसान मजदूर वर्ग की नीतियों पर चर्चा की गई और सभी को संगठित होने की अपील की गई। संगठन के जिला महासचिव रामबाबू उर्फ राम आशीष बिंद ने कहा कि जब तक किसान और मजदूर संगठित नहीं होंगे, तब तक उनका शोषण होता रहेगा और उनकी कोई सुनवाई नहीं होगी। उन्होंने जाति-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर गांव और समाज के विकास की बात कही। संगठन की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने जोर देकर कहा कि अब हक मांगने से नहीं मिलता, बल्कि एकजुट होकर अपने हक को छीनना पड़ेगा। इस सदस्यता अभियान में पूर्वांचल प्रभारी सालिक राम यादव, जिला महामंत्री विजय शंकर यादव, जिलाध्यक्ष श्यामधर, इंद्र मणि, अमर नाथ यादव, महराजी देवी और लालती देवी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/yz1KR9C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply