सुलतानपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होमगार्ड की नौकरी पाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद की गई। आरोपी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र और मार्कशीट का उपयोग कर आरक्षण का दुरुपयोग करने का आरोप है। शिकायतकर्ता पंकज कुमार ने होमगार्ड अच्छेलाल के खिलाफ 22 दिसंबर 2023 को रजिस्ट्री सूचना दी थी। अच्छेलाल पर आरोप था कि उसने अनुसूचित जनजाति (थारू) का फर्जी जाति प्रमाण पत्र और कक्षा 8 की कूटरचित मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की, जबकि वह अनुसूचित जाति (कोरी) से संबंधित है। इस शिकायत के बाद जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड सुलतानपुर ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई। जांच में पाया गया कि अच्छेलाल ने शपथ पत्र के साथ फर्जी दस्तावेज लगाए थे। 12 फरवरी 2019 को जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा की गई एक पूर्व जांच में भी अच्छेलाल को अनुसूचित जाति (कोरी) का पाया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर उसे दोषी मानते हुए होमगार्ड विभाग से 16 अक्टूबर 2023 को निष्कासित कर दिया गया था। विभाग से निष्कासित होने के बावजूद, पीसीपी राधेरमण सिंह यादव और जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स के आदेशों का पालन नहीं किया गया और आरोपी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के आदेश पर अच्छेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को आरोपी अच्छेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/reIn2Eo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply