कानपुर सचेंडी के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला कानपुर देहात से कानपुर के रामादेवी में अपनी बीमार ननद को देखने के लिए भतीजे के साथ बाइक से जा रही थी। हादसे में मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। टक्कर मारने के बाद भाग निकला कार चालक, सीसीटीवी से तलाश जनपद कानपुर देहात के रूरा निवासी रामसेवक किसान हैं। रामसेवक ने बताया कि परिवार में पत्नी शिवकली (56) दो बेटे दीपक और अनुज हैं। शिवकली शनिवार को भतीजे शिवम के साथ कानपुर के रामादेवी स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट अपनी ननद मंजू देवी को देखने जा रही थीं। अभी वह सचेंडी हाइवे पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सचेंडी के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान शनिवार को गंभीर रूप से घायल शिवकली की मौत हो गई। सचेंडी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया की सीसीटीवी फुटेज़ से वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/4DM2dNL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply