महराजगंज में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक श्रीलंकाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और नेपाल जाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियमित जांच के दौरान की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने युवक के दस्तावेजों की पड़ताल की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। कड़ी पूछताछ के बावजूद वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। विस्तृत जांच में सामने आया कि आरोपी समुद्री मार्ग के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और इसके बाद नेपाल जाने की योजना बना रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पास न तो भारत में प्रवेश के लिए वैध पासपोर्ट था और न ही इमीग्रेशन से संबंधित आवश्यक अनुमति। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी के संपर्कों, उसके यात्रा मार्ग और भारत आने के वास्तविक उद्देश्य की गहन जांच कर रही हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अवैध घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर जांच प्रक्रिया को और सख्त किया गया है।
https://ift.tt/IdjU2ph
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply