मऊ जिले की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एकिका सिंह को लंदन स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट (MRCOG) ने सदस्य घोषित किया है। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तर की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा प्रदान किया गया है। MRCOG की सदस्यता प्राप्त करने के लिए तीन चरणों की कठोर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। यह परीक्षा महिला स्वास्थ्य में उन्नत विशेषज्ञता, मुख्य ज्ञान और नैदानिक कौशल का परिचायक है। यह उपलब्धि डॉ. सिंह को बेहतर करियर की संभावनाओं और विश्व स्तरीय मान्यता प्रदान करती है। इस विशेष सम्मान के उपलक्ष्य में, रविवार सुबह प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने शारदा नारायण अस्पताल पहुंचकर डॉ. एकिका सिंह और डॉ. संजय सिंह को बधाई दी और सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ओम कोशिश संस्था, मानवाधिकार संगठन सहित कई संस्थाओं के सदस्यों, चिकित्सकों और समाजसेवियों ने इसे जनपद के लिए गौरव का क्षण बताया।
https://ift.tt/mCzj7yW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply