सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सकल हिंदू समाज आयोजन समिति ने हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन सोनभद्र नगर के शिवाजी बस्ती स्थित हाइडिल मैदान, केशव बस्ती के शिवाजी स्टेडियम और नगवा खंड के रामपुर न्याय पंचायत में संपन्न हुआ। लेखिका गुंजन नंदा और नंदलाल शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हाइडिल मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुंजन नंदा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा चार मठों की स्थापना का उल्लेख करते हुए बताया कि इसी के परिणामस्वरूप पूरे विश्व में हिंदुत्व की धर्म ध्वजा फहरा रही है। उन्होंने जोर दिया कि सनातन संस्कृति ही पूरे विश्व के कल्याण की बात करती है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद चौबे ने की। उन्होंने कहा कि हमें जातिगत विभाजन से ऊपर उठकर एकजुट रहना होगा और सनातन संस्कृति पर किसी भी प्रकार के आक्रमण को रोकना होगा। शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में गुंजन नंदा ने फिर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि मानवता को देखना है, तो हम सभी को हिंदू संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए और सनातन धर्म का पालन करते हुए अपने जीवन को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करना चाहिए। शिवाजी स्टेडियम के कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह ने की। उन्होंने कहा कि आज मां भारती अपने परम वैभव को स्थापित होते हुए देख रही है, जहां उनके लाखों सुपुत्र बलिदान के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। सम्मेलन में सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी, नगर संयोजक नागेंद्र राय, आलोक सिंह, महेश शुक्ला, संगम लाल गुप्ता, नीरज सिंह, विनोद शुक्ला, शंभू नारायण सिंह, सुशील मिश्रा, शिवम सिंह, सौरभ भारद्वाज, चित्रा जालान, अवध नारायण, ललितेश मिश्रा, अनिल, कृष्ण प्रताप, सत्यम, अजय, राहुल, योगराज पासी, गीता श्रीवास्तव, सच्चिदानंद तिवारी, प्रमिला त्रिपाठी, विश्वनाथ प्रसाद खरवार, सहसंयोजक मनोज जालान, राधाकांत, शमशेर बहादुर सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश ने किया।
https://ift.tt/zx5298R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply