जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुहानी बीघा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में इंटरमीडिएट के छात्र की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 साल के इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रात में पेशाब करने निकला, अंधेरे में हुआ हादसा परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात इंद्रजीत कुमार नींद से उठकर पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। रात का समय होने और आसपास पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण उसे घर के पास स्थित खुले कुएं का अंदाजा नहीं हो सका। इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और सीधे कुएं में गिर गया। मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। आवाज सुनते ही परिजन बाहर निकले और इंद्रजीत को बचाने की कोशिश शुरू की। ग्रामीणों के जुटने में लगा समय संजीव कुमार के अनुसार, रात का समय होने की वजह से ग्रामीणों को इकट्ठा करने में काफी विलंब हो गया। कुआं गहरा होने और संसाधनों की कमी के कारण रेस्क्यू में भी कठिनाई आई। परिजन और ग्रामीण रस्सी व अन्य साधनों की मदद से छात्र को कुएं से बाहर निकालने में जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद इंद्रजीत को कुएं से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद इंद्रजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, कुएं में गिरने और पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही मौत की खबर परिवार को मिली, अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव की महिलाएं और रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाने में लगे रहे। इंटर का छात्र था इंद्रजीत परिजनों ने बताया कि इंद्रजीत इंटरमीडिएट का छात्र था और पढ़ाई में सामान्य लेकिन मेहनती था। परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। गांव के लोग इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खुले कुएं पर उठे सवाल घटना के बाद गांव में खुले कुओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुएं में इंद्रजीत गिरा, वह लंबे समय से खुला हुआ था और उसके चारों ओर न तो घेराबंदी थी और न ही कोई चेतावनी संकेत। ग्रामीणों के अनुसार, अगर कुएं के चारों ओर घेराबंदी होती या रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होती, तो यह हादसा टल सकता था। थोड़ी सी लापरवाही बनी बड़े हादसे की वजह स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक नींद से उठना, अंधेरा और खुले कुएं की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में खुले कुओं और सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी को उजागर कर दिया है।
https://ift.tt/ShayPZO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply