अयोध्या के डाभासेमर स्थित स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय रही, जिसमें जिले भर से आए 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना रहा। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट उद्देश्य है कि भारत को खेल के क्षेत्र में भी विश्व में अग्रणी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में बच्चों और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई विधायक खेल स्पर्धा ने विधानसभा स्तर पर युवाओं की प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रदेश स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए सशक्त माध्यम बनकर उभरी है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करती हैं। प्रतियोगिता की सफलता में आयोजकों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है और ऐसे आयोजन भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।
https://ift.tt/MIYK0HL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply