अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले 22 वर्षीय जार्डन क्रिट रविवार को बलरामपुर के सादुल्लाह नगर पहुंचे। वे इन दिनों भारतीय संस्कृति को करीब से जानने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। जार्डन ने अपनी भारत यात्रा मुंबई से शुरू की थी, जहां उन्होंने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का भ्रमण किया। इसके बाद वे पुणे होते हुए जोधपुर पहुंचे, जहां से उन्होंने साइकिल और टेंट खरीदा। यहां देखिए कैलिफोर्निया के जार्डन क्रिट की तस्वीरें… जार्डन 22 देशों का दौरा कर चुके हैं सादुल्लाह नगर पहुंचने से पहले, उन्होंने गोंडा के रास्ते यात्रा की और दुनिया के 22 देशों का दौरा कर चुके हैं। वे पिछले 45 दिनों से भारत में हैं। सादुल्लाह नगर में प्रवास के दौरान जार्डन अवध यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के कोच शमीम यूसुफ के आवास पर ठहरे। उन्होंने गूमाफातमाजोत स्थित डॉ. विवेक श्रीवास्तव की गौशाला का दौरा किया। वहां उन्होंने गायों को देखा और ताजा दूध पिया। जार्डन ने स्थानीय व्यंजनों जैसे गुड़, शहद, कचौरी, काली चाय और कच्चा देशी अंडे का भी खाकर आनंद लिया। खेल मैदान में फुटबाल मैच भी खेले जार्डन इसके बाद जार्डन सादुल्लाह नगर के खेल मैदान भी गए। उन्होंने अवध यूनाइटेड फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके साथ मैच खेला और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। नगर के एकता चौक पर पानी-पूरी का स्वाद चखने के बाद वे इसके प्रशंसक बन गए। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका जाकर ‘पूरी पैराडाइस’ नाम से पानी-पुरी की दुकान खोलेंगे। जार्डन ने भारत को सबसे अच्छा देश बताया जार्डन क्रिट ने भारत के लोगों को बहुत मिलनसार और मेहमाननवाज बताया। उन्होंने कहा, “अब तक मैंने जितने देशों की यात्रा की है, उनमें सबसे अच्छा मुझे भारत ही लगा।” सादुल्लाह नगर से वे नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार तक साइकिल से यात्रा करेंगे, जिसके बाद वे अमेरिका लौट जाएंगे।
https://ift.tt/HsPO8Xv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply