बदायूं के सहसवान में उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में शुक्रवार शाम एक सर्राफा व्यापारी के यहां लूटपाट हुई। घटना के बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पीड़ित व्यापारी लालाराम रस्तोगी से मुलाकात की। इस मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार 2 बजे खितौरा पहुंचकर लालाराम रस्तोगी का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग में लगातार असुरक्षा का माहौल बना हुआ है और आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। गुप्ता ने प्रशासन से नियमित गश्त कर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। भूपेंद्र गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए ‘अनुचित व्यवहार’ की निंदा करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से उघैती थाना प्रभारी अवधेश कुमार, चौकी इंचार्ज नरैनी अश्वनी कुमार और बीट के सिपाही राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे खितौरा गांव के मुख्य बाजार में हुई। असलाह से लैस तीन से चार बदमाश लालाराम रस्तोगी की सर्राफ की दुकान में घुसे। उन्होंने तमंचे के बल पर लालाराम को बंधक बनाया और सभी आभूषण एक बोरी में भरवा लिए। दुकान में रखी नकदी भी लूट ली गई। लूटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फरार होने लगे, तभी लालाराम रस्तोगी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों और ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दो बदमाशों के पास से तमंचे भी छीन लिए और उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इस मौके पर अंकित गुप्ता, शिवम गुप्ता, अरुण कुमार, महेश चंद्र गुप्ता, मनोज कुमार सहित दर्जनों व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/WBUryXY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply