भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ही चार वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से जान ले ली। रविवार आधी रात हुई इस हृदयविदारक वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11:30 बजे गुवाली गांव निवासी रामजी वनवासी शराब के नशे में घर पहुंचा। इसके बाद उसने पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रामजी ने अपने चार वर्षीय बेटे विकास वनवासी को गोद में उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया इस दौरान मासूम विकास को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही। इलाज के दौरान सोमवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक बच्चे की किलकारियां गूंजती थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिता शराब का आदी था और अक्सर नशे की हालत में घर में झगड़ा करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी रामजी वनवासी की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है और वह लंबे समय से नशे का आदी है। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी इस आदत के कारण परिवार में आए दिन कलह होती रहती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि नशे का यह अंजाम इतना भयावह होगा। घटना की सूचना मिलते ही सुरियांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरियांवा थाना प्रभारी मोहम्मद शकील खां ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। शराब बनी फिर एक परिवार की तबाही की वजह इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर शराब के नशे से होने वाली पारिवारिक त्रासदियों को सामने ला दिया है। चार साल के मासूम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और लोग आरोपी पिता के कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
https://ift.tt/Vi5Oo4J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply