कानपुर के महाराजपुर में सांड़ ने 50 साल के बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला। बुजुर्ग को गंभीर हालत में परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद महाराजपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे शरीर पर गंभीर चोट और रगड़ के निशान मिले महाराजपुर सरसौल निवासी अशोक कुमार (50) किसान थे। अशोक के भतीजे शेषनारायण ने बताया कि चाचा शनिवार देर शाम घर पली गाय की दुहाई कर रहे थे। इस दौरान एक आवारा सांड़ आ गया और सीधे चाचा पर हमला बोल दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते या फिर भागने की कोशिश करते सांड़ ने कई बार उठाकर पटका और सड़क पर रगड़ दिया। जब तक परिवार के लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े और सांड़ को भगाया तब तक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार के लोग उन्हें गंभीर हालत में पास के निजी हॉस्पिटल उपचार के लिये ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने कि बात कहकर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया। हैलट में डॉक्टरों ने जांच की तो उनका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था। सूचना पर पहुंची महाराजपुर थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पूरे शरीर पर गंभीर चोट और रगड़ के निशान मिले। इसके साथ ही हेड इंजरी भी हुई थी। मौत की खबर मिलते ही मचा कोहराम पिता के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटियां अंजलि और अनामिका ने बताया कि मां की पहले ही मौत हो चुकी है। अब पिता की मौत से हम लोग अनाथ हो गए हैं। दोनों बेटियों को रोता-बिलखता देख मोहल्ले के लोग भी भावुक हो गए। परिवार के लोगों और नजदीकियों ने उन्हें किसी तरह संभाला।
https://ift.tt/dqsmHfi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply