लखनऊ में रेपर्टवा फेस्टिवल का सीजन 13 लगातार जारी है। जनेश्वर मिश्र पार्क में खुले आसमान के नीचे किस्से कहानियों का मंच सजा है। शाम 4 बजे से देर रात तक विभिन्न सेशन हो रहे हैं, जिसमें थिएटर, संगीत, साहित्य, कॉमेडी को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। उत्सव कलात्मक उत्साह से गूंज रहा है। शहर के कोने कोने से दर्शकों का जमावड़ा लग रहा है। दास्तानगोई से कहानियों की परंपरा आगे बढ़ी शाब्द स्टेज पर दास्तानगोई हुई। हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा ने लखनवी अंदाज में किस्से – कहानियां सुनाई। इस दौरान पुरानी मौखिक परंपरा को जिंदा किया गया । शायरी, इतिहास और व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित दास्तानगोई रही। उसके बाद सिंगर-सॉन्गराइटर जुस्थ ने अपने गाने ‘चोर, तुम , ढूंढता हूं’ के साथ अन्य कई गीत प्रस्तुत किये। मधुर ध्वनियों व मार्मिक बोलों से गहन चिंतन, साझा नॉस्टॅल्जिया और शांत गुनगुनाहट का माहौल बनाया। कोरोना के दौर को दर्शाया रंग थिएटर में लिलेट दुबे द्वारा निर्देशित शोभा डे की ‘लॉकडाउन लाइजंस’ पर आधारित ‘वोडका एंड नो टॉनिक’ ने महामारी काल के रिश्तों की नाजुकता को खंगाला। खोया-मिला प्यार, अकेलापन, इच्छा, भावनात्मक उथल-पुथल, पुरुष-महिला नजरिए से घर की चारदीवारी में बुनी छोटी कहानियों को दर्शाया गया। प्ले के दौरान रिश्तों में आने वाले परिवर्तन की कहानियों को उजागर किया गया। स्टार कास्ट में लिलेट दुबे, ईरा दुबे और जॉय सेनगुप्ता शामिल। कॉमेडी में दिखा मिडिल क्लास रिश्तों का संघर्ष महोल कॉमेडी एरिना में गौरव गुप्ता के मिडिल क्लास पारिवारिक शरारतों पर तीखे कटाक्षों से हंसी का गुब्बारा फोड़ा। कॉमेडी के जरिए रिश्तों की गंभीरता और उसके जटिल पहलुओं को उजागर किया। ताल साइलेंट डिस्को में डीजे लापता के हाउस-टेक्नो बीट्स ने हेडफोन्स के माध्यम से लोगों को इंटरटेन करवाया। DJ निखिल चिनापा के साथ दर्शक पूरी मस्ती में झूमे और DJ बीट्स को एन्जॉय किया। फूड एरिना में लखनऊ के खास व्यंजनों की वैराइटी नजर आई जिसे यूनेस्को के गैस्ट्रानमी लिस्ट के हिसाब से तैयार किया गया।
https://ift.tt/mKoWs2H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply